बीज की शुद्धता से ही है वर्तमान और भविष्य की सुंदरताः केन्द्रीय मंत्री तोमर
- कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय 11वीं नेशनल सीड कांग्रेस का शुभारंभ
ग्वालियर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री (Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare) नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि श्रृष्टि में जो कुछ भी है वह किसी न किसी बीज का ही परिणाम है। बीज की शुद्धता (seed purity) वर्तमान और भविष्य (present and future) की शुद्धता व सुंदरता (purity and beauty) होती है। बीज फसल के ही नहीं, संस्कारों के भी होते हैं। यदि खाद्यान्न व फल-सब्जी के बीज शुद्ध होंगे तो मनुष्यों के शारीरिक स्वास्थ्य की सुंदरता भी रहेगी। कृषि वैज्ञानिक जब विभिन्न किस्म के बीजों का अविष्कार करते हैं तो उससे देश और दुनिया आत्मनिर्भर होती है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर रविवार को ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में शुरू हुई 11वीं राष्ट्रीय बीज कांग्रेस-2022 (ने...