ग्वालियरः हाईकोर्ट की सुरक्षा में चूक, फिल्मी स्टाइल में घुसीं दो कारें
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की ग्वालियर खंडपीठ (Gwalior bench ) की सुरक्षा में चूक ( lapse in security) का मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को दो तेज रफ्तार कारें कोर्ट के गेट के बैरिकेड्स को तोड़ते हुए अंदर घुस गईं। एक कार में युवक-युवती सवार थे, जबकि दूसरी में कुछ अन्य लोग। गाड़ियों को अंदर घुसते देख सुरक्षा कर्मियों ने दौड़ लगाई और उन्हें दबोच लिया। सूचना पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस सभी को थाने ले गई, जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
पूरा घटनाक्रम किसी फिल्म के एक्शन सीन जैसा हुआ। मंगलवार सुबह दो तेज रफ्तार कारें अचानक हाईकोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को भेदती हुई परिसर के गेट क्रमांक दो से अंदर घुसीं। इसमें एक कार में प्रेम प्रसंग के चलते कोर्ट मैरिज करने ग्वालियर आए युवक-युवती थे और पीछे वाली कार म...