जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया लश्कर का 1 आतंकी, 2 जवान घायल
श्रीनगर । कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में आतंकियों (terrorists) के सफाए के लिए भारतीय सेना (Indian Army) का ऑपरेशन जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को बारामूला (Baramulla) में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई. इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया, जबकि 2 जवान घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान पट्टन, बारामूला के इरशाद अहमद भट के रूप में हुई है, जो मई 2022 से सक्रिय था और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. उसके पास से 1 एके राइफल, 2 मैगजीन और 30 राउंड गोलियां बरामद की गई हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के करेरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में...