ब्रिटेन में बंद हुआ चीन का खुफिया पुलिस स्टेशन
लंदन (London)। ब्रिटेन (Britain) में चीन का खुफिया पुलिस स्टेशन (China's secret police station) को बंद कर दिया गया है। यह जानकारी संसद में ब्रिटिश सुरक्षा मंत्री टॉम तुगेंदत (British Security Minister Tom Tugendhat) ने एक लिखित बयान में दिया है।
सुरक्षा मंत्री ने लिखित बयान में कहा कि विदेशी राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने चीनी दूतावास से कहा है कि ब्रिटेन में ऐसे 'पुलिस सेवा स्टेशनों' से संबंधित कोई भी कार्य अस्वीकार्य है और उन्हें किसी भी रूप में काम नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की हिफाजत के लिए होती है। हरेक राज्य की अपनी-अपनी पुलिस फोर्स होती है। लेकिन क्या हो अगर कि कोई अन्य देश की पुलिस चौकी भी किसी और देश में खोल ली जाए। दरअसल, यह खबर आई थी कि जिसमें दावा किया गया था कि चीन की तरफ से ब्रिटेन में पुलिस स्टेशन खोल दिया गया था। जिसके बाद ब्रिटिश सुरक्षा मंत्री टॉम तु...