मप्रः मुख्यमंत्री ने किया महाकाल महालोक द्वितीय चरण के कार्यों का लोकार्पण
- महाकाल मन्दिर अन्नक्षेत्र चमेलीदेवी अग्रवाल भवन, शक्तिपथ, महाकाल तपोवन तथा महाराजवाड़ा हेरिटेज अनुभूति वन, चिन्तन वन, पुष्करजी, मुख्य सवारी मार्ग के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार देर शाम सपत्नीक उज्जैन (ujjain) पहुंचकर श्री महाकाल महालोक (Mahakal Mahalok) के द्वितीय चरण के कार्यों का लोकार्पण (second phase works Inauguration) किया। इनमें महाकाल मन्दिर अन्नक्षेत्र (Mahakal Temple Annakshetra) चमेलीदेवी अग्रवाल भवन, शक्तिपथ, महाकाल तपोवन तथा महाराजवाड़ा हेरिटेज अनुभूति वन, चिन्तन वन, पुष्करजी, मुख्य सवारी मार्ग का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री ने 51 हजार वर्गफीट से अधिक जगह में निर्मित बहुमंजिला भव्य अन्नक्षेत्र का लोकार्पण किया। महाकाल लोक फेज दो के लोकार्पण के मौके पर उज्जैन में दिवाली जैसा ...