एशियाई खेल: महिला क्रिकेट टीम ने भारत को दिलाया दूसरा स्वर्ण, फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराया
हांगझू। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को श्रीलंका को 19 रन से हराकर भारत को एशियाई खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी।
117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और तितास संधू ने केवल 14 रनों के स्कोर पर कप्तान चमारी अट्टापट्टू (12), अनुष्का संजीवनी (01) और विश्मी गुनारत्ने (00) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हसीनी परेरा और नीलाक्षी डी सिल्वा ने श्रीलंका का स्कोर 50 तक पहुंचाया। 50 के कल स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ ने हसीनी को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। हसीनी ने 22 गेंदो पर 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 25 रन बनाए। 17वें ओवर में 78 के कुल स्कोर पर पूजा ने नीलाक्षी को आउट कर भारत की पांचवीं सफलता दिलाई।...