डॉलर के मुकाबले लगातार दूसरे दिन रुपये में मजबूती
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनी मौद्रिक नीति में रेपो रेट को बढ़ाए जाने का मुद्रा बाजार में भी आज जमकर स्वागत हुआ। भारतीय मुद्रा रुपया लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। दिन भर हुई ट्रेडिंग के बाद भारतीय मुद्रा ने डॉलर के मुकाबले 34 पैसे की तेजी के साथ 81.50 रुपये (अस्थाई) के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
इंटर बैंक फॉरेन सिक्योरिटी एक्सचेंज में आज रुपये ने डॉलर के मुकाबले 27 पैसे की तेजी के साथ 81.57 रुपये के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होने के कुछ समय बाद ही रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति का ऐलान किया। मौद्रिक नीति के ऐलान से उत्साहित भारतीय मुद्रा ने शुरुआती कारोबार में ही जबरदस्त तेजी दिखाई और 70 पैसे की मजबूती के साथ 81.07 रुपये प्रति डॉलर के दिन के ऊपरी स्तर तक आ गया। हालांकि बाद में डॉलर की मांग बढ़ने की वजह से रुपये में कमजोरी आने लगी। द...