इरेडा ने आईपीओ के लिए सेबी के पास किया आवेदन
नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा कराया है।
बाजार नियामक सेबी के मुताबिक इरेडा ने तीसरी बार आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं। इससे पहले उसने 2017 और 2019 में शेयर बाजार में सूचीबद्धता की कोशिश की थी, लेकिन बाजार के हालात अनुकूल न होने से योजना आगे नहीं बढ़ पाई थी।
सेबी के पास जमा विवरण पुस्तिका के अनुसार इरेडा आईपीओ के तहत 40.31 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करेगी, जबकि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के माध्यम से केंद्र सरकार 26.88 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत लाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल मई में आए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ के बाद यह सार्वजनिक क्षेत्र के किसी उद्यम का पहल...