उज्जैनः मतगणना से पहले टूटी मिली डाक मत-पत्र पेटी की सील, कांग्रेस का हंगामा
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए रविवार को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। इससे एक दिन पहले उज्जैन में हंगामा (Ujjain commotion) हो गया। कांग्रेस (Congress ) ने डाक मत-पत्रों की पेटी के ताले पर सील नहीं (postal ballot box was not sealed) होने पर धांधली का आरोप (alleges rigging ) लगाया। कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से इसकी शिकायत कर जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, उज्जैन में शनिवार को जिला कोषालय में डाक मत पत्र से भरी रखी पेटियों को मतगणना स्थल पर पहुंचाया जा रहा था। इस दौरान चुनाव अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। जैसे ही जिला कोषालय के दरवाजे खुले तो महिदपुर विधानसभा क्षेत्र की डाक मत पत्र की पेटी पर ताजी सील लगी हुई थी। यह देख वहां मौजूद प्रत्याशी के प्रतिनिधि हंगामा करने लगे। देखते ही देखते प्रतिनिधि भी वहा...