Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: SDG India Index 2023-24

नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 में मध्य प्रदेश बना फ्रंट रनर राज्य

नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 में मध्य प्रदेश बना फ्रंट रनर राज्य

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। नीति आयोग (Policy Commission.) के एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 (SDG India Index 2023-24) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) 67 समग्र अंकों के साथ फ्रंट रनर राज्य (front runner state) बन गया है। प्रदेश ने लक्ष्य-12 जिम्मेदारी के साथ उपभोग और उत्पादन, लक्ष्य-15 भूमि पर जीवन, लक्ष्य-7 सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा, लक्ष्य-6 स्वच्छ पानी और स्वच्छता, लक्ष्य-11 सतत शहरी और सामुदायिक विकास तथा लक्ष्य-1 गरीबी उन्मूलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वर्ष 2020-21 में मध्य प्रदेश 66 अंकों के साथ परफॉर्मेर राज्य था। जनसम्पर्क अधिकारी जकिया रूही ने बताया कि नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने शुक्रवार को एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 जारी किया। सूचकांक के अनुसार मध्य प्रदेश ने 1.36 करोड़ व्यक्तियों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकाला है। प्रदेश में 97.87% लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्...