कड़ाके की सर्दी से ठिठुरा मप्र, भोपाल में 10 जनवरी तक 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों कड़ाके की सर्दी (cold winter) पड़ रही है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को सुबह से दोपहर तक घना कोहरा (heavy fog) छाया रहा और दिनभर चली सर्द हवाओं (cold winds) ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। लोग दिन में भी कांपते नजर आए। शीत लहर और ज्यादा ठंड को देखते हुए भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया (Collector Avinash Lavania) ने 6 जनवरी से 10 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों (private and government schools from nursery to 8th) में छुट्टी घोषित (Holiday declared) की है, जबकि इंदौर में 6 से 9 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं तक कक्षाओं की छुट्टी रहेगी।
गुरुवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री नौगांव (छतरपुर...