मप्र में शुरू हुआ तेज बारिश का दौर, चार जिलों में शुक्रवार को स्कूलों की छुट्टी
- 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी, 16 में आरेंज और 15 जिलों में यलो अलर्ट
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू (start of heavy rain) हो गया है। मंडला (Mandla), डिंडौरी (Dindori), जबलपुर (Jabalpur) और शहडोल जिले (Shahdol districts) में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। चारों ही जिलों में शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित (Holiday declared in schools) की गई है। यहां नर्मदा समेत सभी नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है। जबलपुर के बरगी डैम के 15 गेट खोल दिए गए हैं।
डिंडौरी में बीते 24 घंटों से हो रही झमाझम बारिश के कारण पूरा जिला टापू बन गया है। यहां से जबलपुर, अनूपपुर, उमरिया और मंडला मार्ग बंद हो गए हैं। नर्मदा के नए पुल पर पहली बार पानी आ गया गया, जबकि पुराना पुल क्षत...