पर्यावरण-संरक्षण, बेटी बचाओ, गो-सेवा, पानी-बिजली की बचत और नशामुक्त समाज के लिए करें कार्य: शिवराज
- प्रतिदिन पौध-रोपण का संकल्प अनुकरणीयः पंडित प्रदीप मिश्रा
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रत्येक नागरिक समाज हित में कुछ कार्य जरूर अपनाए। उन्होंने आह्वान किया कि नागरिक अपने जन्म-दिन, विवाह वर्षगाँठ और परिवार के दिवंगत सदस्य की स्मृति में पौधा लगाने (planting trees), गो-सेवा (cow service) के लिए समय एवं अर्थ का दान देने, बेटियों के प्रोत्साहन (Promotion of daughters), पानी एवं बिजली की बचत (saving of water and electricity) और नशा मुक्त समाज (drug free society) के लिए कार्य करे, जिससे हम अपने प्रदेश को अलग पहचान दें सके।
मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को भोपाल के करोंद क्षेत्र में प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की पाँच दिवसीय शिव महापुराण कथा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और ...