पीयुष बबेले की किताब में सावरकर की जिन्ना से तुलना, भाजपा भड़की
- कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने लिखी है किताब- "कांग्रेस और राष्ट्र निर्माण की गाथा"
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले (media advisor piyush babele) की एक किताब पर बवाल मच गया है। 'कांग्रेस और राष्ट्र निर्माण की गाथा' (Congress aur raashtr nirmaan kee gaatha) नाम की इस किताब में वीर सावरकर (Veer Savarkar) की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) से की गई है। किताब में कहा गया है कि जिन्ना की तरह वीर सावरकर भी हिंदू और मुस्लिम दोनों को अलग राष्ट्र की तरह देखते थे। किताब में यह भी लिखा है कि आजादी के आंदोलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कोई योगदान नहीं था। किताब को लेकर भाजपा ने आपत्ति जताते हुए सवाल उठाए हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोमवार को ट्वीट पर किताब के साथ एक पोस्ट किया, जिसमें उन...