सर्राफा बाजार : 55 हजारी हुआ सोना, चांदी में भी 435 रुपये की तेजी
नई दिल्ली। साल के पहले कारोबारी दिन ही सोना और चांदी के निवेशकों को तेजी का तोहफा मिला। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना तेजी का रुख दिखाते हुए 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करने में सफल रहा। इसी तरह चांदी ने भी आज प्रति किलोग्राम 435 रुपये की तेजी दिखाकर निवेशकों को खुश कर दिया। घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में अलग-अलग श्रेणियों में 246 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 144 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई।
पिछले शुक्रवार को सोना का आखिरी बंद भाव 54,567 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। आज इसकी कीमत 246 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 55,113 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गई। साल के पहले कारोबारी दिन ही सोने में जिस तरह से तेजी का माहौल बना है, उसके आधार पर मार्केट एक्सपर्ट्स सोने के एक बार फिर ऑल टाइम हाई तक पहुंचने की संभावना जताने लगे हैं। कीमत में धीर...