Saturday, April 12"खबर जो असर करे"

Tag: Sangam ghat

लव फिल्म्स की ‘वध 2’ टीम ने महाकुंभ में की शिरकत, संगम घाट पर किया पवित्र स्नान

लव फिल्म्स की ‘वध 2’ टीम ने महाकुंभ में की शिरकत, संगम घाट पर किया पवित्र स्नान

देश, बॉलीवुड
भव्य और आध्यात्मिक माहौल में थ्रिलर फिल्म वध-2 की टीम के सदस्य संजय मिश्रा, नीना गुप्ता, डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू और प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शिरकत की। फिल्म की सफलता और सकारात्मक ऊर्जा के लिए उन्होंने संगम घाट पर पवित्र स्नान किया और अक्षय वट मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। इस आध्यात्मिक यात्रा ने न सिर्फ फिल्म से जुड़ी टीम को आस्था से जोड़ा, बल्कि वध 2 की जड़ें भी एक गहरे आध्यात्मिक आधार से जुड़ गईं।   संजय मिश्रा इस बार कुंभ में यूपी पुलिस के साइबर बाबा बने। वह हाल ही में अपनी टीम के साथ आशीर्वाद लेने पहुंचे। उनका मकसद साफ है श्रद्धालुओं को साइबर ठगी और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाना। ये उनके लिए बस एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि एक नई शुरुआत थी। महाकुंभ की ऊर्जा ने फिल्म की टीम को एक तरह से दिव्य प्रेरणा दी और इसने फिल्म के निर्माण के ...