Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Sanchi University campus

मप्रः सांची विश्वविद्यालय परिसर में मिले 10-15 लाख वर्ष पुराने अवशेष

मप्रः सांची विश्वविद्यालय परिसर में मिले 10-15 लाख वर्ष पुराने अवशेष

देश, मध्य प्रदेश
- चाकू, कुल्हाड़ी और खुरचनी की तरह दिखाई देते हैं आदिमानव के जमाने के औजार भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले में स्थित विश्व पर्यटन स्थल सांची स्तूप (World tourist destination Sanchi Stupa) के करीब सलामतपुर की पहाड़ियों पर निर्माणाधीन सांची विश्वविद्यालय (Sanchi University under construction) की साइट पर पुरापाषाण काल के अवशेष (Relics of the Palaeolithic period) मिले हैं। पुरातत्व विभाग के प्राथमिक सर्वेक्षण के अनुसार ये अवशेष लगभग 10 से 15 लाख वर्ष पुराने हैं। इन अवशेषों का परीक्षण पुरातत्व विभाग से जुड़े शोधार्थियों ने किया है। यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अलकेश चतुर्वेदी ने दी है। उन्होंने कहा कि इन अवशेषों की खोज से सांची विश्वविद्यालय परिसर की ऐतिहासिकता पुष्ट हो गई है, जहां आज से 10 से 15 लाख वर्ष पूर्व भी आदिमानव निवास कर रहा था।...