जुलाई महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 11 फीसदी बढ़ी, त्योहार से उत्पादन में इजाफा
नई दिल्ली । आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर है। सेमीकंडक्टर चिप की आपूर्ति में सुधार आने से वाहन निर्माता कंपनियों ने त्योहार से उत्पादन में इजाफा किया है। इसके चलते जुलाई महीने में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ गई है।
वाहन विनिर्माताओं के संगठन ‘सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स’ (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि यात्री कारें, दोपहिया वाहन और तिपहिया वाहनों का बाजार अभी भी कोरोना महामारी से पूरी तरह उबरा नहीं है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2022 में दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई 2016 की तुलना में अभी भी कम है।
सियाम के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक यात्री वाहन श्रेणी की थोक बिक्री जुलाई, 2022 में बढ़कर 2,93,865 इकाइयों पर पहुंच गई। जुलाई, 2021 में डीलरों को 2,64,442 इकाइयों की आपूर्ति हुई थी। यात्री कारों की आपूर्ति इस साल जुला...