मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 12 फीसदी बढ़कर 1,79,228 इकाई पर
नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी (Country's largest automobile manufacturer) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) (Maruti Suzuki India- MSI)) की जून महीने में कुल थोक बिक्री 12 फीसदी (Wholesale sales increased by 12 percent) बढ़कर 1,79,228 इकाई (1,79,228 units) रही है। पिछले साल इसी महीने में एमएसआई की थोक बिक्री 1,59,418 इकाई थी।
कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि जून में कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री तीन फीसदी बढ़कर 1,37,160 इकाई रही है, जबकि जून, 2023 में यह 1,33,027 इकाई रही थी। कंपनी के मुताबिक ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री जून में घटकर 9,395 इकाई रह गई है। यह जून 2023 में 14,054 इकाइयों रही थी।
कंपनी ने बताया कि बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री जून में 64,049 इकाई रही है, जबकि ...