Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Sakshi

धोनी ने लाइव चैटिंग के दौरान साक्षी से फोन छीनकर किया बंद, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार जमकर हंसे

खेल
पोर्ट ऑफ स्पेन । टीम इंडिया (team india) के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मस्ती मजाक के लिए काफी जाने जाते हैं. मैदान के अंदर हों या बाहर, वह हमेशा ही कुछ ना कुछ हरकतें करते ही रहते हैं. इस बार उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर रहते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से लाइव चैट (live chat) की. ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार इन दिनों वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद में हैं. यहीं अपने होटल रूम से पंत ने सबसे पहले रोहित और सूर्यकुमार को इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कॉल किया. वह आपस में चैट कर रहे थे, तभी पंत ने साक्षी धोनी को कॉल कर दी. पंत ने कहा- माही भैया को लाइव पर रखो साक्षी ने कॉल अटेंड की और बात करने लगीं. इसी दौरान कैमरा धोनी की तरफ घुमा दिया. धोनी ने पहले तो हाथ लगाकर कैमरे पर आने से ...

ट्रंक कॉल सेवाओं से फाईव जी तक के सफर की साक्षी है वर्तमान प्रौढ़ पीढ़ी

अवर्गीकृत
- लिमटी खरे एक समय था जब दूर रहने वाले अपने रिश्ते नातेदारों, मित्रों से संवाद के लिए खतो खिताब पर ही निर्भरता हुआ करती थी। बहुत जरूरी सूचना अगर होती थी तो टेलीग्राम भेज दिया करते थे। बहुत ही जरूरी सरकारी संदेशों को पुलिस के वायरलेस के जरिए भेजा जाता था जिन्हें ‘रेडियो मैसेज‘ कहा जाता था। इसके बाद आया टेलीफोन का जमाना। टेलीफोन के जमाने में फोन उठाईए, दूसरी ओर से टेलीफोन एक्सचेंज से आपरेटर फोन उठाता, आप उसे नंबर लगाते, फिर वह आपको नंबर मिलाकर देता। यह शहर के अंदर ही होता था। अगर आपको किसी अन्य शहर में फोन लगाना होता तो आपको ट्रंक कॉल बुक करना होता था। इसकी तीन श्रेणियां होती थीं। पहली लाईटनिंग जो सबसे महंगी, फिर एक्सप्रेस उससे सस्ती और सबसे सस्ती आर्डनरी। साथ ही पर्टिकुलर पर्सन अर्थात पीपी कॉल भी बुक होते थे जिसमें जिस व्यक्ति के लिए कॉल बुक किया है वह अगर मिल गया तो ही पैसे देने होते थे।...