Wednesday, December 4"खबर जो असर करे"

Tag: S Jaishankar.

भारत का ग्रोथ रेट सात फीसदी के साथ दुनिया में नंबर वन : एस जयशंकर

भारत का ग्रोथ रेट सात फीसदी के साथ दुनिया में नंबर वन : एस जयशंकर

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने रविवार शाम कचहरी स्थित बनारस क्लब में विभिन्न सामाजिक संगठनों (Social organizations) की ओर से आयोजित कार्यक्रम 'भारत राइज इन ग्लोबल डिप्लोमाी (India Rises in Global Diplomacy) कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में वाराणसी सहित पूरे देश में आयोजित जी20 समिट का उल्लेख कर विदेश मंत्री ने कहा कि “जी-20 को हमने देश के करीब 60 शहरों में आयोजित किया लेकिन जी20 के देश बनारस में हुए हुए अपने स्वागत को लेकर खूब चर्चा करते हैं। बनारस में हुए कार्यक्रम का उनपर गहरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में आज अस्थिरता का माहौल चल रहा है। फिर भी भारत तेजी से विकास कर रहा है। आज रूस यूक्रेन युद्ध हो, मिडल ईस्ट में गाजा-इजराइल विवाद हो, साउथ चाइना सी से जुड़ा विवाद हो, हर तरफ अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही आर्थिक...