रूस के हमलों से यूक्रेन के कई शहर हुए खंडहर, मिसाइल हमले में 13 की मौत, 89 घायल
कीव । यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच 24 फरवरी से जंग (War) जारी है. रूस के हमलों से यूक्रेन के कई शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के दक्षिणपूर्वी शहर ज़ापोरीज़्ज़िया (zaporizia) में रविवार को रूसी सैनिकों ने मिसाइल से अटैक (missile attack) किया. ये अटैक अपार्टमेंट ब्लॉक और आवासीय इलाके पर किया. जानकारी के मुताबिक यूक्रेन में एयर अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक ज़ापोरीज़्ज़िया में हुए मिसाइल अटैक में 13 लोगों की मौत हो गई है. करीब 89 अन्य घायल हो गए हैं. रविवार को ज़ापोरिज्जिया पर किया गया हमला पिछले तीन दिनों में इस तरह का दूसरा बड़ा अटैक है.
जानकारी के अनुसार रूसी विमान ने कम से कम 12 मिसाइलें दागीं. इस दौरान 9 मंजिला अपार्टमेंट को टारगेट किया गया. हमले में हाइराइज अपार्टमेंट तबाह हो गया. इसके साथ ही 5 आवासीय भवनों को भी निशाना बना...