Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: Russia-Ukraine war

रूस-यूक्रेन युद्ध से सीख लेकर भारत अलर्ट, भारतीय सेना ने अपने कम्युनिकेशन सिस्टम को किया मजबूत

देश
नई दिल्‍ली । रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) से सीख लेते हुए भारतीय सेना (Indian Army)ने अपने सभी सैटेलाइट कम्युनिकेशन उपकरणों (Satellite Communication Equipment) के साथ एक बड़ी एक्सरसाइज की. एक हफ्ते तक पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में चली इस एक्सरसाइज को 'स्काईलाइट' (Skylight) नाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस‌ एक्सरसाइज के दौरान सैटेलाइट से जुड़े सभी ग्राउंड कम्युनिकेशन उपकरणों को परखा गया. इसके लिए पूर्वी लद्दाख में 200 स्टेटिक ग्राउंड बेस्ड सैटेलाइट टर्मिनल (Static Ground Based Satellite Terminal) और 80 ट्रांसपोर्टेबल और मैन-हेल्ड टर्मिनल का इस्तेमाल किया गया. 'स्काईलाइट' की खासियत इन टर्मिनल से सेना को सिक्योर वॉयस, वीडियो और डाटा कनेक्टिवेटी मिल सकती है और इन्हें एक जगह से दूसरी जगह आसानी से मूव किया जा सकता है और किसी भी तरह के इलाकों में इस्तेमाल किया जा सकता है. ...