मध्य प्रदेश को ग्रामीण पर्यटन के लिए मिला टूरिज्म का स्कॉच अवार्ड
-टूरिज्म श्रेणी में एमपी को प्राप्त हुआ सिल्वर अवार्ड
भोपाल (Bhopal)। पर्यटकों (tourists) को स्थानीय संस्कृति (local culture) से रूबरू कराने और सामुदायिक सहभागिता से स्वरोजगार के विभिन्न अवसर उत्पन्न करने वाली ग्रामीण पर्यटन (rural tourism) को एक बार फिर स्कॉच संस्था ने सराहा है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) को नई दिल्ली में 96वीं स्कॉच समिट में ग्रामीण पर्यटन परियोजना के लिए मध्य प्रदेश को टूरिज्म श्रेणी में सिल्वर अवार्ड (Silver Award in Tourism Category) प्रदान किया गया है। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में रविवार को आयोजित एक समारोह में पर्यटन बोर्ड की ओर से संचालक मनोज सिंह ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक एवं पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने इस उपलब्धि के लिए पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों क...