थमी नहीं रुपये की गिरावट, डॉलर के मुकाबले 79.97 के स्तर पर बंद हुआ रुपया
नई दिल्ली। बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बावजूद मुद्रा बाजार (money market) में रुपया (Rupee) एक बार फिर रिकॉर्ड लो लेवल (record low level) पर जाकर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये ने 9 पैसे की कमजोरी (Rupee weakens by 9 paise against dollar) के साथ 79.97 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया। रुपये की क्लोजिंग का ये अभी तक का सबसे निचला स्तर है।
इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपये ने आज डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की तेजी के साथ 79.79 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में रुपये में तीन पैसे की मजबूती भी आई और डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा 79.76 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में डॉलर की मांग में तेजी आने की वजह से रुपये की बढ़त तो रुक ही गई, इसकी कीमत में तेजी से गिरावट शुरू हो गई। डॉलर की मांग बढ़ने के कारण बाजार बंद होने तक रुपये ने डॉलर के ...