Saturday, April 5"खबर जो असर करे"

Tag: Rude

फ्रेंच ओपनः चौथे दौर में पहुंचे रूड, रूने और एचेवेरी, निशियोका को बहाना पड़ा पसीना

फ्रेंच ओपनः चौथे दौर में पहुंचे रूड, रूने और एचेवेरी, निशियोका को बहाना पड़ा पसीना

खेल
पेरिस (Paris)। पिछले साल फ्रेंच ओपन (French Open) फाइनल में पहुंचने वाले नॉर्वे के कैस्पर रूड (Casper Rude) ने फ्रेंच ओपन पुरुष एकल के तीसरे दौर में शनिवार को झांग झिजेन (Zhang Zizhen) को हराकर चीन के इस खिलाड़ी की शानदार लय तोड़ दी। चौथे वरीय रूड ने झांग झिजेन को 4-6, 6-4, 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। वहीं, छठी वरीयता वाले डेनमार्क के टेनिस खिलाड़ी होल्गर रूने (Holger Rune) ने अर्जेन्टीना के जेनैरो अल्बर्टो ओलिविएरी को सीधे सेटों में मात देकर चौथे दौर में प्रवेश किया। रूने ने ओलिविएरी को 6-4, 6-1 और 6-3 से पटखनी दी। जबकि अर्जेन्टीना के एक अन्य टेनिस प्लेयर टॉमस मार्टिन एचेवेरी ने क्रोएशिया के 15वें वरीय बोर्ना कोरिक को तीन सीधे सेट में परास्त कर आगे बढ़ गए। एचेवेरी ने जहां पहला सेट 6-3 के अंतर से आसानी से जीता, वहीं दूसरे सेच को जीतने के लिए उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरे सेट में क्रोएशि...