Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Rs 954

सर्राफा बाजार : सोना 423 रुपये कमजोर हुआ, चांदी भी 954 रुपये तक लुढ़की

सर्राफा बाजार : सोना 423 रुपये कमजोर हुआ, चांदी भी 954 रुपये तक लुढ़की

देश, बिज़नेस
- आने वाले दिनों में भी उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को एक बार फिर सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। बाजार में बने नरमी के रुख के कारण सोने की अलग-अलग श्रेणियों में आज 423 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 247 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमजोरी दर्ज की गई। सोने की तरह चांदी की कीमत आज 954 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर कर 58 हजार से भी नीचे पहुंच गई। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 423 रुपये की कमजोरी के साथ गिर कर 50,401 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 420 रुपये की गिरावट के साथ 50,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 388 रुपये प्रति 10 ग्राम ...