एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 8,312.4 करोड़ रुपये का किया भुगतान
-कंपनी ने दूरसंचार विभाग को 4 साल के लिए किया एकमुश्त किश्त का भुगतान
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की संचार कंपनी (private sector communication company) एयरटेल (airtel) ने 5जी स्पेक्ट्रम श्र5G spectrum( के लिए दूरसंचार विभाग (डॉट) को 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कारोबारी सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) की अगुवाई वाली एयरटेल ने हाल ही में खरीदे गए 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 4 साल की किश्त के तौर पर इस राशि का भुगतान किया है।
एयरटेल ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि ने कंपनी ने 8,312.4 करोड़ रुपये की यह राशि 4 साल की किश्त के अग्रिम भुगतान के तौर पर दी है। एयरटेल ने कहा कि इस अग्रिम भुगतान के साथ ही 4 साल के लिए समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) से संबंधित भुगतान के बाद कंपनी भविष्य में 5जी लागू करने पर ध्यान केंद्रित कर सकेगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (...