देश के बाजारों में 31 दिसंबर तक 8.5 लाख करोड़ रुपये का होगा व्यापार: कैट
नई दिल्ली (New Delhi)। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (India Traders (CAIT) ने रविवार को कहा कि त्योहारी सीजन (festive season) में 31 दिसंबर तक देशभर के बाजारों में लगभग 8.5 लाख करोड़ रुपये का व्यापार (Business worth Rs 8.5 lakh crore) होगा। ये ऑनलाइन व्यापार के संभावित 90 हज़ार करोड़ रुपये के आंकड़े से कहीं ज़्यादा है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक 31 दिसंबर तक त्योहारी और शादियों के सीजन में करीब 60 करोड़ से ज़्यादा ग्राहक मेनलाइन बाजारों से ख़रीददारी करेंगे। इसमें खास बात यह है कि चीन के किसी सामान की कोई बिक्री नहीं की जाएगी, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान की दिशा में देश के व्यापारियों और उपभोक्ताओं का बड़ा सहयोग है। खंडेलवाल ने कहा कि जो ग्राहक पहले चीन के बने सामान को ही मांगते थे, वो अब ये सुनिश्चित करते ...