नेस्ले इंडिया को अप्रैल-जून तिमाही में 746.6 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा
नई दिल्ली (New Delhi)। दैनिक उपयोग (daily use) की डिब्बाबंद खाद्य वस्तुओं (packaged food company) की कंपनी (Nestle India Limited) नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6.9 फीसदी (Profit jumped 6.9 percent) उछलकर 746.60 करोड़ रुपये (Rs 746.60 crore) पर पहुंच गया है। पिछले साल सामान अवधि में कंपनी को 698.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 6.9 फीसदी बढ़कर 746.60 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 698.34 करोड़ रुपये रहा था। नेस्ले इंडिया की उत्पादों की बिक्री से आय भी 3.75 फीसदी बढ़कर 4,792.97 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 4,619.50 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि अप्र...