5 वर्षों में मप्र का बजट 7 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का होगा प्रयासः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्यप्रदेश बजट सन्देश-2024 कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि इस बार राज्य का बजट (state budget) पिछले वर्ष के बजट की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। इस बार का बजट विकासोन्मुखी (Budget development oriented.) है। प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिये बजट में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किये गये हैं। अगले पांच वर्षों में प्रदेश का बजट सात लाख करोड़ रुपये (Seven lakh crore rupees) वार्षिक तक ले जाने का प्रयास है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को उज्जैन में सेन्ट्रल इण्डिया चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश बजट सन्देश-2024 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में प्रदेश के समग्र विकास के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। हमें अधोसंरचनात्मक विकास पर विशेष ध्यान देना है, ताकि आने वाले समय में ...