अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में करेगा 3500 करोड़ रुपये का निवेश
-शिवपुरी में डिफेंस सिस्टम, गुना में सीमेंट प्लांट और बदरवास में जैकेट निर्माण इकाई होगी शुरू
ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल पर बुधवार को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इसमें उद्योगपतियों ने भी अपने विचार रखे। अडानी समूह के करण अडानी ने कहा कि ग्वालियर में यह कॉन्क्लेव आर्थिक प्रगति को बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में अनेक क्षेत्रों में नए उद्योग आ रहे हैं। अडानी ग्रुप प्रदेश में 3500 करोड़ रुपये की लागत से गुना और शिवपुरी में दो नई औद्योगिक इकाइयां प्रारंभ करेगा।उन्होंने कहा कि शिवपुरी में 2500 करोड़ रुपये की लागत से रक्षा क्षेत्र में, गुना में 500 करोड़ रुपये की लागत से सीमेंट ग्राइडिंग यूनिट और बदरवास में जैकेट निर्माण इकाई शुरू की जाएगी। बदरवास इकाई से महिलाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। यह निर्मित जैकेटविश्व के कोने-कोने तक जाएगी।
र...