यस बैंक को पहली तिमाही में 311 करोड़ रुपये का मुनाफा
-चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 50 फीसदी उछला
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के कर्जदाता (Private Sector Lender) यस बैंक (Yes Bank) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) (First quarter (April-June)) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 50 फीसदी उछलकर 311 करोड़ रुपये (Profits jump 50 per cent to Rs 311 crore) पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 207 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
यस बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 50 फीसदी उछलकर 311 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसको 207 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक ने कहा कि फंसे कर्जों में कमी आने और आय बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा बढ़ा है।
बैंक ने बताया कि पहली तिमाही के दौरान उसकी ...