बिकवाली के दबाव में देखते देखते स्वाहा हो गए निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये
नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज दिनभर हुई जोरदार बिकवाली के कारण देखते ही देखते निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। आज सुबह से ही बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 285.9 लाख करोड़ रुपये से घटकर 283 लाख करोड़ रुपये रह गया।
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका में खुदरा महंगाई दर के 3 दिन पहले आए आंकड़ों की वजह से पूरी दुनिया के बाजार पर दबाव की स्थिति बन गई है। अमेरिका में महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जिसकी वजह से वहां ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जाने लगी है। इसके साथ ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। इस आशंका के कारण दुनियाभर के बाजारों में निगेटिव सेंटिमेंट्स हावी हो गए हैं, जिसकी वजह से यूरोपीय और एशियाई बाजारों समेत भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट का रुझ...