दीपावली पर देशभर में 3.75 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड व्यापार हुआ
-चीन को एक लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा के व्यापार का हुआ नुक़सान
नई दिल्ली (New Delhi)। दीपावली के त्योहार (festival of diwali) पर देशभर के बाजारों (markets) में 3.75 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा (more than Rs 3.75 lakh crore) का रिकॉर्ड व्यापार (Record trade) हुआ है। इस वर्ष ग्राहकों ने भारतीय सामानों की जमकर खरीदारी (heavy purchasing of Indian goods) की। मोदी सरकार की मुहिम 'वोकल फॉर लोकल' का असर इस फेस्टिव शॉपिंग पर दिखाई दे रहा है। इस बार चीन को दीपावली पर्व पर करीब एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार का बड़ा नुक़सान हुआ है।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने सोमवार को एक संयुक्त बयान में यह बात कही। खंडेलवाल ने कहा कि इस साल दीपावली के त्योहारी सीजन में दे...