दीपावली पर खरीददारी से बाजार में 2.5 लाख करोड़ रुपये आने की उम्मीद: कैट
-कैट का देशभर में अपनी दीपावली-भारतीय दीपावली मनाने का आह्वान
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन (festive season) इस बार देशभर के व्यापारियों के लिए बड़े कारोबार (big business for traders) का अवसर लेकर आ रहा है। दीपावली (Diwali) पर त्योहारी खरीद एवं अन्य सेवाओं के जरिए करीब ढाई लाख करोड़ रुपये (2.5 lakh crore rupees) की तरलता का बाजार में आने की संभावना कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने जताई है।
कैट ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि धन के इस पर्याप्त प्रवाह से व्यापारिक समुदाय को वित्तीय संकट से मुक्ति मिलने की भी उम्मीद है। दरअसल, दो साल के बाद इस वर्ष दीपावली का उत्सव बिना किसी कोरोना प्रतिबंध के मनाया जाएगा, जो उपभोक्ताओं को दीपावली की खरीदारी करने के लिए देश के हर शहर में वाणिज्यिक बाजारों में आने के लिए प्रेरित कर रहा है। दीपावली का त्यो...