Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Rs 15.67 lakh crore

प्रत्यक्ष कर संग्रह 24 फीसदी बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

प्रत्यक्ष कर संग्रह 24 फीसदी बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। करदाताओं (taxpayers) ने सरकार की झोली में इतने पैसे डाल दिए कि एक नया रिकॉर्ड (a new record) ही बन गया। देश का प्रत्यक्ष कर संग्रह (direct tax collection of the country) वित्त वर्ष 2022-23 में 10 फरवरी तक 15.67 लाख करोड़ रुपये (Rs 15.67 lakh crore) पर पहुंच गया। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के सकल संग्रह से 24.09 फीसदी अधिक है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि चालू वित्त वर्ष में 10 फरवरी तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 15.67 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष (2021-22) के मुकाबले 24.09 फीसदी ज्यादा है। प्रत्यक्ष कर संग्रह में आयकर रिफंड को हटाने के बाद उसका संग्रह 12.98 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से 18.40% अधिक है। दरअसल, ये केंद्र सरकार के पिछले बजट के कर संग्रह अनुमान का 91.39 फीसदी है। डायरेक्ट टैक्स के संशोध...