5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से चार दिन में मिलीं 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां
-वैष्णव ने कहा, 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 5वें दिन शनिवार को भी जारी रहेगी नीलामी
नई दिल्ली। पांचवीं पीढ़ी (fifth generation) के स्पेक्ट्रम 5जी की नीलामी (spectrum 5g auction) के चौथे दिन शुक्रवार तक 23 दौर की बोली में कुल 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां (Total bids worth Rs 1,49,855) प्राप्त हुई हैं। देश में हाई स्पीड की इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी पाचवें दिन शनिवार को भी जारी रहेगी।
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 5जी स्पेक्ट्रम के लिए चार दिन में कुल 23 दौर की बोली संपन्न हुई है। नीलामी का चौथा दिन समाप्त होने तक 16 दौर की बोली में सरकार को कुल 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां मिली। इसकी नीलामी का तीसरा दिन समाप्त होने तक कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थी, जबकि नीलामी के दूसरे दिन नौवें दौर की नीलामी में 1,49,454 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थी...