Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Rs 13 lakh

अंतरराष्ट्रीय वन मेलाः दो दिन में 13 लाख रुपये के उत्पाद बिके

अंतरराष्ट्रीय वन मेलाः दो दिन में 13 लाख रुपये के उत्पाद बिके

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय वन मेले (International Forest Fair) के प्रति आमजन का आकर्षण दिनों दिन परवान चढ़ने लगा है। दूसरे दिन बुधवार को देर शाम तक लोगों ने 13 लाख रुपये (Rs 13 lakh) के वनोपज (forest produce) और हर्बल उत्पाद (herbal products ) से निर्मित औषधियां (medicines) खरीदीं। मप्र राज्य लघु वनोपज संघ के एडिशनल एमडी विभाष कुमार ठाकुर ने बताया कि वन मेला में संचालित ओपीडी में चार हजार से ज्यादा आगंतुकों ने नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया। चिकित्सकीय परामर्श के लिए वन मेले में सुबह के समय 63 और शाम के समय 62 आयुर्वेद चिकित्सक और अनुभवी वैध अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इन उत्पादों के प्रति है आकर्षण लघु वनोपज प्र-संस्करण और अनुसंधान केन्द्र भोपाल के विन्ध्य हर्बल्स ब्रांड के उत्पाद शहद, च्यवनप्राश और त्रिकुट को उनके प्रभावी असर और गुणवत्ता में अव्वल होने की ...