Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Rs 13.63 lakh crore

सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 26 फीसदी बढ़कर 13.63 लाख कऱोड़ रुपये पहुंचा

सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 26 फीसदी बढ़कर 13.63 लाख कऱोड़ रुपये पहुंचा

देश, बिज़नेस
-सीबीडीटी ने 17 दिसंबर तक 2.28 लाख करोड़ रुपये का रिफंड किया जारी नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर है। कोरोना महामारी के बाद देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। चालू वित्त वर्ष में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (gross direct tax collection) अबतक 26 फीसदी (jumped 26 percent) उछलकर 13.63 लाख करोड़ रुपये (Rs 13.63 lakh crore) से ज्यादा हो गया है। पिछले वर्ष की इस अवधि के दौरान यह 10.83 लाख करोड़ रुपये (Rs 10.83 lakh crore) रहा था। वित्त मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 13,63,649 करोड़ (13.63 लाख करोड़) रुपये से अधिक रहा। इस बढ़ोतरी में स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) और कॉरपोरेट अग्रिम कर संग्रह के बेहतर प्रदर्शन का विशेष योगदान रहा है। मंत्रालय के मुताबिक आयकर विभाग के रि...