जीएसटी संग्रह अक्टूबर महीने में 1.52 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा
-लगातार 8वें महीने जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा
नई दिल्ली। सितंबर महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह अक्टूबर में 16.6 फीसदी बढ़कर 1.52 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। लगातार आठवें महीने जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। यह अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह है।
वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि अक्टूबर महीने में जीएसटी राजस्व संग्रह 16.6 फीसदी उछलकर 1,51,718 करोड़ रुपये (1.52 लाख करोड़ रुपये) रहा है। जीएसटी संग्रह पिछले महीने के 1,47,686 करोड़ रुपये मुकाबले 10 हजार करोड़ रुपये ज्यादा रहा है। इससे पहले अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 1.30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में...