सरकार को 5जी स्पेक्ट्रम की दो दिन नीलामी में 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं
- अश्विनी वैष्णव ने कहा, 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए तीसरे दिन जारी रहेगी बोली
नई दिल्ली। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के दूसरे दिन तक कुल 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। सरकार को पहले दिन चार दौर की बोली में 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।दूसरे दिन पांच दौर में सिर्फ 0.04 लाख करोड़ की बोली लगी है। यानी सरकार को दो दिन में हुई कुल नौ दौर की नीलामी में 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। सरकार ने स्पेक्ट्रम की दूसरे दिन की बोली से उत्साहित होकर इसे तीसरे दिन के लिए बढ़ा दिया है।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया कि पांचवीं पीढ़ी के स्पेक्ट्रम की नीलामी के दूसरे दिन पांच दौर की बोली हुई और अंत तक 0.04 लाख करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं है। सरकार को नीलामी के पहले दिन चार दौर की बोली पूरा होने पर 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं...