मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 87 अंक लुढ़का
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 87.12 अंक यानी 0.14 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 61,663.48 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 36.25 अंक यानी 0.20 फीसदी लुढ़कर 18,307.65 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में शामिल जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग ...