उतार चढ़ाव के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 827 अंक लुढ़का
नई दिल्ली। वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव बना रहा। दिन के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। इसकी वजह से शेयर बाजार की चाल भी लगातार गिरती गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सेंसेक्स आज के ऊपरी स्तर से 827 अंक तक और निफ्टी अपने ऊपरी स्तर से 227 अंक तक लुढ़क गए।
बिकवाली के दबाव में निफ्टी आज कमजोर हो कर 18 हजार अंक के स्तर से भी नीचे गिर गया। हालांकि दोपहर 2 बजे के करीब बाजार में लिवाल लौटते नजर आए, जिसकी वजह से शेयर बाजार निचले स्तर से कुछ हद तक रिकवरी करने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत और निफ्टी 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर में खरीदारी होती नजर आई। इसी तरह मेटल सेक्टर और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज के शे...