बिकवाली के दबाव में गिरा बाजार, सेंसेक्स 604 अंक तक लुढ़का
नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में जमकर बिकवाली हुई। कारोबार की शुरुआत से ही बिकवाली शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक दिन भर लाल निशान में कारोबार करते रहे। हालांकि बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके शेयर बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, लेकिन बाजार संभलने की जगह लगातार गिरता चला गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.84 प्रतिशत और निफ्टी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
दिन भर के कारोबार में रियल्टी, एनर्जी और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह ऑटोमोबाइल, मेटल और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयर भी दबाव में ही कारोबार करते रहे। हालांकि चौतरफा दबाव के बावजूद पीएसयू बैंक के ज्यादातर शेयरों ने शानदार मजबूती दिखाई। आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में भी निचले स्तर से अच्छी रिकवरी ...