रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किये 17 हजार रन
अहमदाबाद। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह छठें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और निर्णायक टेस्ट की भारत की पहली पारी में रोहित ने 35 रन बनाए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर रोहित 17 रन बनाकर नाबाद रहे और तीसरे दिन सुबह के सत्र में चार और रन बनाकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 रन पूरे कर लिए।
इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 से अधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए।
रोहित ने जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, और तब से कुल 48 टेस्ट (वर्तमान में अहमद...