
Ind vs Eng: रोहित शर्मा का शानदार शतक, भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया
कटक। भारत (India) ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium, Cuttack) में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले (Second ODI match) में इंग्लैंड (England) को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 304 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए। रोहित के अलावा शुभमन गिल ने 60, श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जेमी ओवरटन ने दो विकेट चटकाए। जबकि गस अटकिंसन, आदिल राशिद...