ICC T-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव, रिजवान को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Indian batsman Suryakumar Yadav) ने टी 20 विश्व कप 2022 (t20 world cup 2022) में पिछले सप्ताह दो अर्धशतक लगाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी 20 प्लेयर रैंकिंग (ICC T20 Player Rankings) में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
यादव ने सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंदों में नाबाद 51 और पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत उन्होंने न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।
यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले 23वें खिलाड़ी हैं और विराट कोहली के बाद टी20 क्रिकेट में नंबर 1 पर पहुंचने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं। कोहली ने सितंबर 2014 से दिसंबर 2017 तक शीर्ष पर 1,013 दिन बिताए। यादव की 863 रेटिंग है। जो ...