Saturday, April 5"खबर जो असर करे"

Tag: Riyana

राष्ट्रीय खेल 2025: तलवारबाजी में तमिलनाडु और रियाणा का दबदबा

राष्ट्रीय खेल 2025: तलवारबाजी में तमिलनाडु और रियाणा का दबदबा

खेल
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में तलवारबाजी स्पर्धा के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जहां पुरुषों की सेबर और महिलाओं की एपी श्रेणी में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। तमिलनाडु के निधि गिशो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष सेबर श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल मुकाबले में उन्होंने सर्विसेज के ओइनम जुबराज को 15-12 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। झारखंड के विशाल थापर और महाराष्ट्र के आदित्य अंगल को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल में निधि ने विशाल को 15-13 और जुबराज ने आदित्य को 15-8 से पराजित किया। हरियाणा की महिला तलवारबाजों का जलवा महिलाओं की एपी स्पर्धा में हरियाणा की तनिष्का खत्री ने बेहतरीन तकनीक और सटीकता के साथ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। फाइनल में उन्होंने पंजाब की एना अरोड़ा को 15-12 से हराकर जीत दर्ज की। कांस्य पदक मुकाबले में हरियाणा की ही प्...