पूर्वी चंपारण के रितेश ने कृषि क्षेत्र में नये प्रयोग कर किसानों को दिखाई नई राह
-ड्रैगन फ्रूट से बढेगी किसानों की आमदनी
मोतिहारी,16जुलाई(एजेंसी)।जिले के किसान कृषि के क्षेत्र लगातार नये नये प्रयोग न केवल बेहतर मुनाफा कमा रहे है बल्कि किसानों को नई राह भी दिखा रहे है।ऐसे प्रयोग करने वालो मे सबसे अधिक जिले के युवा किसान है।जो अच्छी तनख्वाह और पोस्ट वाली नौकरी को छोड़़कर खेतों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं।
कृषि के क्षेत्र में युवाओं के आने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे किसान परंपरागत खेती को छोड़ नयी तकनीक और तरीकों का इस्तेमाल कर कृषि के क्षेत्र में नए अवसर का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया प्रखंड स्थित पश्चिमी सरोत्तर पंचायत के अलुवाहां टोला के एक युवा किसान रितेश ने कृषि क्षेत्र में ऐसा ही नया प्रयोग शुरू कर किसानों को एक नया रास्ता दिखाया है। रितेश ने बिल्कुल नई तकनीक से ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे है।
युवा किसान रितेश कुमार ब...